बिहार ब्रेकिंगः बिहार के बड़े अस्पतालों में से एक पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में जूनियर डाॅक्टरों ने हड़ताल कर दी है और इस हड़ताल से यहां आने वाले मरीज एंव उनके परिजन हलकान है। वजह चाहे जो भी हो लेकिन यह हड़ताल जानलेवा साबित हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएमसीएच में जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल की वजह से अब तक तकरीबन 8 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। नियर डॉक्टरों की हड़ताल से अबतक 9 मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं. मालूम हो कि कल शिशू वार्ड में एक बच्ची ने भी इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया था. सोमवार को ही शिशू वार्ड मे जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया था. जूनियर डॉक्टरों का आरोप था कि मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की है जिसमें एक डॉक्टर दीनानाथ घायल हो गए थे. इस मारपीट की घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने बैठक की और फिर काम बंद करने ऐलान कर दिया. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ गए हैं. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से हडकंप मचा हुआ है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सरकारी पहल नहीं होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
