बिहार ब्रेकिंगः 10 से 19 नवंबर तक जदयू द्वारा बिहार के सभी जिलों में अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित है। इसकी तैयारी के लिए पार्टी कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक की गयी। इसकी जानकारी राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने दी। आरसीपी सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों समाज के लोग अपनी हिफाजत की चिंता मुख्यमंत्री पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपना ध्यान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी चीजों पर केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि जब तक संविधान है, तब तक हिंदुस्तान में धर्म के आधार पर भेदभाव मुमकिन नहीं है. अकलियत के लोग अपने अधिकार को समझें, एकजुट हों और किसी के बहकावे में नहीं आएं. उन्होंने कहा कि जदयू के नेता को वोट की नहीं, वोटरों की चिंता है.

उन्होंने कहा कि जो खुद को अल्पसंख्यकों के हिमायती बता रहे हैं, उनके शासनकाल की तुलना में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट सौ गुना बढ़ा है. विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह, प्रो युनूस हुसैन हकिम व अन्य मौजूद थे.पटना रू जदयू द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णय के अनुसार पार्टी का अल्पसंख्यक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 10 नवंबर से आरंभ होगा. अल्पसंख्यक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 10-19 नवंबर तक चलेगा. 8 टीमों में पहली टीम का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) सह संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह करेंगे.