बिहार ब्रेकिंग डेस्क
बिहार एसटीएफ ने नोएडा (UP) एसटीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन में बिहार के सवा दो लाख का इनामी कुख्यात नीलेश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मृतक नीलेश राय बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। बताया जाता है कि कुख्यात नीलेश पर पुलिस ने सवा दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ उत्तर प्रदेश एक मुजफ्फरनगर जिले में हुई जहां कुख्यात को पुलिस ने मार गिराया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे।
बताया जाता है कि बुधवार की देर रात रतनपुरी थाना के कल्याणपुर पुलिस चौकी पर नोएडा और बिहार की एसटीएफ अपराधियों के बारे में जानकारी ले रही थी तभी एक बाइक पर तीन व्यक्ति वहां से गुजर रहा था। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। एसटीएफ की टीम ने बाइक सवार का पीछा किया और इंचौड़ा गांव के जंगल में अपराधियों की बाइक फिसल गई। इस दौरान अपराधी फिर से पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लग गई जबकि दो भागने में सफल रहे। घायल अपराधी को पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक अपराधी बेगूसराय जिला के गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारो गांव का रहने वाला है और फ़रवरी महीने में पुलिस ने जब गढ़हरा में छापेमारी की थी तो पुलिस पर अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई थी।