बिहार ब्रेकिंगः बिहार में लगातार घट रही अपराध की घटनाओं से पूरा सूबा त्रस्त है। अपराधियों के खौफ ने आमलोगों को हलकान कर रखा है। सुशासन पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। उन्होंने अपराधियों को 15 दिन तक शांत रहने को कहा है। जानकारी के मुताबिक गया में पितृपक्ष मेले के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने अपराधियों से आग्रह किया कि वे कम से कम अगले 15-16 दिनों तक शांति बनाए रखें.डिप्टी सीएम होते हुए सुशील मोदी का यह बयान कानून-व्यवस्था से जोड़ कर देखा जा रहा है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तो ट्वीट कर यहां तक कहा दिया कि कुछ दिन बाद डिप्टी सीएम अपराधियों के चरणों में गिर कर शांति का निवेदन करेंगे.सुशील मोदी ने कहा, ष्किसी भी बाहर से आने वाले व्यक्ति को शिकायत नहीं होनी चाहिए. मैं तो अपराधियों से भी हाथ जोड़ कर आग्रह करूंगा कि पितृ पक्ष में तो कम से कम छोड़ दीजिए. बाकी दिन तो मना करें न करें कुछ न कुछ करते रहते हैं. कम से कम अगले 15-16 दिनों में कोई ऐसा काम मत कीजिए, जिससे बिहार की प्रतिष्ठा और गया की प्रतिष्ठा खराब है’
