बिहार ब्रेकिंगः राजद ने आज स्पष्ट किया महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा उनकी राजनीतिक हैसियत के आधार पर होगा। महागठबंधन का एक मात्र लक्ष्य बीजेपी को हराना है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और वैशाली ही उनकी चुनावी रणभूमि होगी. रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों में सीटों का बंटवारा उम्मीदवार के जीतने की क्षमता से तय होगा. जिनके पास जितने लड़ने लायक उम्मीदवार होंगे उनको उतना ही सम्मान दिया जायेगा.पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ने बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं का जिक्र करते हुए आगे कहा कि मुख्यमंत्री अपराधियों से डरते हैं. पुलिस से अधिक अपराधियों के पास एके- 47 राइफल हैं. अपराध के आंकड़े गिनाते हुए उन्होंने कहा राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है.
