बिहार ब्रेकिंगः पटना में एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विकास प्रबंधन संस्थान सोसाइटी की 5वीं बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विकास प्रबंधन सोसाइटी के निदेशक हेमनाथ राव ने डीएमआई सोसाइटी के कार्यकलापों एवं प्राग्रेस रिपोर्ट आॅफ डीएमआई से संबंधित विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उल्लेखनीय है कि एक्शन रिसर्च प्रोजेक्ट, रिइमेजिंग बेसिक एजुकेशन के अंतर्गत पश्चिमी चंपारण के गौनाहा प्रखंड के भितिहरवा बुनियादी विद्यालय को केन्द्र मानकर 12 अन्य मध्य विद्यालयों तथा एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को कलस्टर के रूप में संवर्धित करने का कार्यक्रम डीएमआई द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के अंतर्गत अमरख पंचायत में पंचायत के सशक्तिकरण के माध्यम से सहभागितायुक्त प्रशासन हेतु एक पायलट प्रोजेक्ट पर भी डीएमआई द्वारा कार्य जारी है। भितिहरवा बुनियादी विद्यालय को माॅडल बनाने एवं सहभागी शासन के साथ पंचायतों का सशक्तिरण इन दोनों संदर्भ में भी डीएमआई द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुुमार सिंह, पूर्व मुख्य सचिव तथा विकास प्रबंधन संस्थान के बोर्ड आॅफ गवर्नस के चेयरमैन अनूप मुखर्जी, प्रधान सचिव वित्त सुजाता चतुर्वेदी, प्रधान सचिव पंचायती राज अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव पशु एवं मत्सय संसाधन एन विजय लक्ष्मी, सचिव योजना एवं विकास मनीष कुमार वर्मा, सचिव ग्रामीण विकास अरविंद कुमार चैधरी, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाला मुरूगन डी, अपर सचिव शिक्षा मनोज कुमार संहित विकास प्रबंधन संस्थान से जुड़े अन्य फैकल्टी मेम्बर एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
