बिहार ब्रेकिंगः केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की प्रेस कान्फ्रेंस में आज उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी जब उन्होंने प्रेस को संबोधित करना हीं शुरू किया था कि छत में लगे एसी से पानी गिरने लगा। पानी मंत्री के सामने लगे टेबल और उस पर लगे मीडिया के माइक पर गिर रहा था। छत से पानी टपकने की वजह से उन्हें अपनी प्रेस कान्फ्रेंस समय से पहले खत्म करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक देशभर में आयुष्मान भारत योजना की सफल शुरुआत होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने आज पटना में प्रेस वार्ता बुलाई। राजकीय अतिथिशाला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री महोदय ने केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के फायदे गिनाए और यह दावा किया आयुष्मान भारत के लागू होने से देश का गरीब से गरीब आदमी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा।मंत्री महोदय को अपने विभाग और सरकार की उपलब्धियों को बिंदुवार तरीके से मीडिया के सामने रखना था। लेकिन राजकीय अतिथिशाला में उनकी प्रेस वार्ता शुरू हुए अभी थोड़ा वक्त ही हुआ था कि कमरे की छत में लगे एयर कंडीशनर से पानी टपकना शुरू हो गया। मंत्री महोदय के सामने पड़ी टेबल और उस पर रखे मीडिया के माइक के सामने पानी टपकता देख मंत्री जी भी भौचक्क रह गए। एसी से टपकते पानी की रफ्तार बढ़ रही थी लिहाजा मंत्री जी ने अपनी प्रेस वार्ता समय से पहले ही खत्म कर दी।
