बिहार ब्रेकिंगः जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की मुश्किलें फिलहाल बढ़ती नजर आ रही हैं। राज्यसभा की सदस्यता अयोग्ता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शरद यादव को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। जानकारी के मुताबिक जदयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के 11 सितंबर के आदेश को चुनौती दी थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने शरद यादव को नोटिस जारी कर दो हफ्ते मे जवाब मांगा है.
जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सदस्यता से अयोग्यता के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शरद यादव को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है. जदयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के 11 सितंबर के आदेश को चुनौती दी थी. जदयू ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि अपनी नयी पार्टी बनाने के बावजूद शरद यादव दिल्ली हाईकोर्ट में खुद को जदयू का सदस्य बता रहे हैं. वह खुद को जदयू का सदस्य बताकर सिर्फ अपनी राज्यसभा की सदस्यता बचाना चाहते हैं. इस पर जस्टिस एके सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने शरद यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
