बिहार ब्रेकिंगः केन्द्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने एनडीए में सीटोें की शेयरिंग को लेकर उपजे विवाद के लिए मीडिया को जिम्मेवार बताया। उन्होंने कहा है कि यह विवाद मीडिया की उपज है। सीट शेयरिंग को लेकर हमारे अंदर कोई बेचैनी नहीं है समय पर सब हो जाएगा। रामविलास पासवान पार्टी की ओर से रविवार को आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री एवं राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। वहीं, समारोह में पासवान ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री देश के गिने-चुने ईमानदार लोगों में से एक थे। उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी के बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे। पासवान ने बताया कि भोला पासवान शास्त्री की मौत के बाद न तो उनके नाम पर कोई संपत्ति थी और न ही बैंक खाते में इतने रुपये थे कि उनका श्रा़द्धकर्म हो सके। उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर स्वतंत्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र कवि के नाम से जाने गये। मैंने अथक प्रयास कर दिनकर जी का तैल्य चित्र संसद भवन में स्थापित करवाया।
