बिहार ब्रेकिंग डेस्क
नालंदा में 1 जून को मतदान होना है, ऐसे में अब महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं। एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन में भाजपा के नेता ताबातोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जदयू भी चुनाव प्रचार में लगी हुई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी जम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इसी कड़ी में वे सोमवार को नालंदा में रोड शो करेंगे।
मुख्यमंत्री का रोड शो हिलसा बाजार से शुरू होकर राम भवन, एकंगरसराय चौराहा, जगाय रतनपुरा, शेख अब्दुल्ला, इस्लामपुर, गुलजारबाग, विष्णुपुर, ढेकवाहा, कस्तूरीबीघा, बेन, परवलपुर, बिहार शरीफ, दीपनगर, सिलाव, पंडितपुर, राजगीर, गिरियक, पावापुरी मोड़, बिहार शरीफ, सोहसराय, वेना हरनौत होते हुए समाप्त होगा। इसके बाद वह वापस पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब चार घंटे तक रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर नालंदा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। आपको बता दें कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है और माना जाता है कि यहां सीएम नीतीश का राजनीतिक दबदबा है। नालंदा से जदयू के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार हैं जिनके समर्थन में सीएम नीतीश आज रोड शो करेंगे। नालंदा में जदयू के प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार मुकाबला माले के संदीप सौरभ से है।