पटना: एक्टिविस्ट पत्रकार प्रणय प्रियंवद ने बिहार से पर्यावरण एवं वन मंत्री सुशील कुमार मोदी को ‘ ठोंगा चैलेंज ’ दिया है। उन्होंने 23 सिंतबर को फेसबुक पर एक पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है – पॉलीथिन को ठेंगा, बनाइए ठोंगा, पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी को चैलेंज। आगे उन्होंने लिखा है कि- खबर पर हाइकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद बिहार सरकार भी पॉलीथिन फ्री बिहार बनाने की मुहिम में लग गई है। इसके लिए फाइनल ड्राफ्ट भी तैयार है। कैबिनेट से स्वीकृति बाकी है। विकल्प क्या होगा अब इस पर बात हो रही है। मैं बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री सुशील कुमार मोदी को चैलेंज करता हूं कि वे कागज से ठोंगा बना कर दिखाएं और पर्यावरण बचाने की मुहिम को और आगे बढ़ाएं। इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

प्रणय ने बताया कि दुकानों में कई छोटी-छोटी चीजें कागज के पुड़िया और ठोंगे में दी जा सकती है पर दुकानदार पॉलीथिन का इस्तेमाल करते हैं। इस विहैवियर को चेंज करना चाहिए। इससे बड़ी मात्रा में पॉलीथिन का प्रयोग थमेगा। पॉलीथिन पर बैन लगने के बाद यह बेहतर विकल्प भी है। पर्यावरण की रक्षा के लिए हर किसी को ठोंगा बनाना सीखना चाहिए। सुशील कुमार मोदी ठोंगा बनाकर दिखाएंगे तो इसका बहुत प्रभावी और पॉजीटिव मैसेज जाएगा।
बता दें कि प्रणय प्रियंवद की दैनिक भास्कर में 23 जून 2018 को प्रकाशित खबर पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और हाईकोर्ट के लगातार दबाव में बिहार सरकार बिहार में पॉलीथिन बैन करने की प्रक्रिया में लगी हुई है। प्रणय ने ठोंगा बनाते हुए वीडियो भी अपलोड किया है। यह यू ट्यूब पर ‘ ठोंगा चैलेंज’ नाम से है।