बिहार ब्रेकिंग डेस्क
मुंगेर और बेगूसराय लोकसभा में चौथे चरण में चुनाव होना है ऐसे में ज्यों ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है पुलिस की सक्रियता भी काफी बढ़ रही है। हाथीदह बेगूसराय जिले का सीमावर्ती थाना क्षेत्र है ऐसे में बेगूसराय की ओर से आने वाली वाहनों को और बेगूसराय की ओर जाने वाली वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी क्रम में आज हाथीदह पुलिस द्वारा थाना अध्यक्ष निधि कुमारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ एन एच 31 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
लंबे समय तक दर्जनों वाहनों की सघनता से तलाशी की गई, पुलिस ने बताया कि वरिय पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के को देखते हुये यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो मतदान की तिथि तक जारी रहेगा, वैसे भी आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में यह देखना आवश्यक हो जाता है कि कहीं किन्ही के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है? अतः अभी लगातार वाहन चेकिंग जारी रहेगा। हालांकि बेगूसराय और मुंगेर दोनों लोकसभा क्षेत्र में 13 में को मतदान होना है और इसलिए पुलिस अभी से काफी सक्रिय नजर आ रही है।