बिहार ब्रेकिंगः बिहार में हो लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं सुशासन के दावों को मुंह चिढ़ा रही है। कानून के खौफ से बेपरवाह अपराधी जिस तरह से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उससे सुशासन महज छलावा हीं साबित हो रहा है। सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष तो छोड़िए अब सीएम नीतीश कुमार अपनों के निशाने पर भी आ गये हैं। केन्द्रीय मंत्री और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा है। पिछले महीने वैशाली में अपने दल के नेता की हत्या होने के बाद नीतीश कुमार के सुशासन पर सीधा सवाल पूछने वाले रालोसपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर की हत्या के बाद ट्वीट कर फिर से बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने छोटे ट्वीट में लिखा – हे भगवान ! यह क्या हो रहा है ? बिहार में बदतर कानून व्यवस्था को लेकर घिरी नीतीश सरकार का बचाव कैसे किया जाए इसका तरीका जेडीयू को नहीं सूझ रहा।
अपराध की जद में है बिहार
बिहार में लगातार होने वाली घटनाएं बताती हैं कि एक बार फिर बिहार अपराध की जद में चला गया है। अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पहले पटना में तबरेज आलम की हत्या और उसके बाद मुजफ्फरपुर पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक की हत्या से बिहार में खौफ का आलम है। अपराधी सुशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं और आमलोगों के जेहन में यह सवाल है कि क्या यह सुशासन है?