बिहार ब्रेकिंगः एनडीए में सीटों की शेयरिंग का मसला एक बड़ा मसला है। सीटों को लेकर फैसले में हो रही देरी से बीजेपी के सहयोगियेां में नाराजगी बढ़ रही है और कई प्रकार के कयास सामने आते रहे हैं। बीजेपी इस मसले को सुलझाने में गंभीर दिख रही है। सीटों की शेयरिंग की पेचिदगियेां को दूर करने लिए बीजेपी आज माथापच्ची करेगी। बीजेपी की आज पटना में अहम बैठक आयोजित की गयी है। इस बैठक में इस बात पर मंथन होगा कि कैसे सीट शेयरिंग की दिक्कतों को सुलझाया जाए। जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में आज 12 बजे बीजेपी की बैठक होगी. इस बैठक में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ लोकसभा प्रभारी और विस्तारक भी मौजूद रहेंगे. खबर के मुताबिक इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी. खबर यह भी है कि आज बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी 3.30 बजे पटना पहुंचेंगे. अंदरखाने से जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक सीट शेयरिंग को लेकर भूपेन्द्र यादव बिहार बीजेपी के नेताओं से फीडबैक ले सकते हैं. मालूम हो कि जेडीयू और बीजेपी में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. अभी तक दोनों पार्टियां कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि आज बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात कर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर कोई नहीं रणनीति बना सकते हैं.