बिहार ब्रेकिंगः राजद और जदयू के बीच की सियासी लड़ाई बेहद आक्रामक है। तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमलावर होना और जवाब में जदयू प्रवक्ताओं द्वारा तेजस्वी पर पलटवार करना। यह सियासी कसरत बिहार की राजनीति को गर्म रखती है। एक बार फिर जदयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। जदयू ने कहा कि अचानक तेजस्वी यादव गायब होकर अज्ञातवास पर चले जाते हैं। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और बेहद तल्खी के साथ तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। अपने पहले ट्वीट में संजय सिंह ने लिखा कि -‘तेजस्वी यादव जी, इस तरह गायब होने से पहले एक बात का ख्याल रखिए, आप प्रतिपक्ष के नेता भी हैं। संवैधानिक पद का भार अगर आपसे नहंी संभल रहा है तो अपने बड़े भैया को जिम्मेवारी सौंप दीजिए।’
संजय सिंह का दूसरा हमला, पढ़ने लिखने की सलाह
वहीं संजय सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव को पढ़ने लिखने की सलाह दे डाली। संजय सिंह ने लिखा कि-‘ तेजस्वी जी, किसी बोर्डिंग स्कूल में दाखिला तो नहीं ले लिया आपने। अगर ऐसा है तो वाकई आपने अच्छा फैसला किया है। पढ़-लिख लीजिएगा तो कम से कम आपको कोई नौंवी फेल तो नहीं कहेगा।’
ंअज्ञातवास का कारण बताएं तेजस्वी
अपने तीसरे ट्वीट में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव से अपने अज्ञातवास का कारण बताने को कहा है। उन्होंने लिखा कि-‘तेजस्वी यादव जी, फिर इस अज्ञातवास का कारण क्या है? महाभारत में पांडवों को अज्ञातवास पारिवारिक झगड़े के कारण झेलना पड़ा था। क्या आपके अज्ञातवास का कारण भी कुछ ऐसा हीं है?