बिहार डेस्क-दिव्यांशु रमन-पूर्वी चंपारण
अनन्त चतुर्दशी को लेकर मोतिहारी के अरेराज मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने वाली थी। दूर दूर से लोग जलाभिषेक करने आये थे। लोगों को बाबा पे इतना भरोसा है कि डाक बम भी यहाँ लम्बी लम्बी लाईन में थे। लोगों ने बाबा का जयकारा लगाया और लाईन में खड़े होकर भी जयकारे से पूरा वातावरण शुद्ध हो गया। वहीं मोतिहारी पुलिस के तरफ से सुरक्षा के लिये पूरी चौकशी की गई थी। मोतिहारी अभियान एसपी हिमांशु शेखर गौरव ने रात को 10 बजे से सुरक्षा रणनीति बनाई।
पहले से कावरियों का भी कोई लाईन नही था दूर से लोग भी भीड़ में ही मोटरसाइकिल लेके आ जा रहे थे। तभी अभियान एसपी ने वहाँ के सभी सुरक्षाकर्मियों को कड़ी आदेश देते हुए अपने साथ सभी जगहों पर ड्यूटी के लिए तैनात कराया और बताया कि ये लोग इतने समय से यहाँ लाईन में लगे है कोई बहुत दूर से भी चल के आते है वैसे में अगर इनको सही तरह से सुरक्षा देना ही हमारी जिम्मेदारी हैं। मौके पर मौजूद अरेराज डी एस पी अजय कुमार मिश्रा, ओपी प्रभारी अशोक यादव, औऱ सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल के साथ 32 बटालियन की फ़ोर्स मौजूद थी ताकि मेले में कोई परेशानी ना हो।