बिहार डेस्क-विवेक कुमार-पटना
पुनपन घाट पर सतरह दिनों तक लगने वाला अन्तर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला आज से शुरू हो गया। पुनपुन पिंडदानियों का प्रथम पिंडदान स्थल है। यहां पिंडदान करने के बाद श्रद्धालु गयाधाम को प्रस्थान कर जाते है। पितृपक्ष मेला का उद्घाटन बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव, जिलाधिकारी कुमार रबि, एस.डी.ओ संजय कुमार सिटी एसपी राजेन्द्र कुमार भील प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया के अलावा बड़ी संख्या मे श्रद्धालु आमलोग उपस्थित थे
आज पितृपक्ष मेले मे देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं ने पूर्वजों, एवं पितरों को पिंडदान कर मोक्ष प्रााप्ति की कामनाा की। पिंडदान करने से ऐसी मान्यता है कि दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति मिल जाती है। यह सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों के लिये यह महत्वपूर्ण स्थल माना गया है। यह धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक कारणों से बहुत महत्वपूर्ण है। बाहर से आये पिंडदानियों के लिए मेले मे जिला प्रशासन की ओर से अनेक तैयारियां की गई है। नदी मे स्टीमर, नाव और महिलाओं के लिये स्नान घर की व्यवस्था की गई है साथ ही पुनपुन घाट स्टेशन पर अप और डाउन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव किया गया है। साफ सफाई और दिन रात पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं ।