बिहार ब्रेकिंग डेस्क
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यागजन सशक्तिकरण केन्द्र, (सीआरसी) पटना, राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता के अधिनस्थ एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सीआरसी पटना के प्रांगण में 100 बेड छात्रावास भवन जिसमें दो आगन्तु कक्ष, एक प्रबंधक कक्ष, 50 बालक एवं 50 बालिका आवासन एवं भोजनालय जिसकी लागत 1058.55 लाख, का केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, के कर कमलों द्वारा यर्युवल उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ए नरायणस्वामी, राज्य मंत्री कुमारी प्रतिमा भौमिक, केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, सांसद रविशंकर प्रसाद, सचिव भारत सरकार राजेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव भारत सरकार राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव भारत सरकार राजेश यादव एवं उद्घाटन स्थल पर उपस्थित श्रवण कुमार मंत्री समाज कल्यान विभाग बिहार, दीघा क्षेत्र विधायक संजीव चौरसिया, एनआईएलडी निदेशक डॉ ललित नारायण, सीआरसी पटना निदेशक प्रियदर्शिनी, नोडल अधिकारी सीआरसी पटना प्रवीन कुमार, संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कमचारी व शिक्षक प्रशिक्षणार्थी इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहें।
उद्घाटन समारोह व छात्रावास भवन की उपयोगिता एवं समावेशी विकास को देखते हुये एनआईएल डी निदेशक डॉ ललित नारायण द्वारा विचार व्यक्त किया गया कि यह पुनर्वास छात्रावास बिहार जैसे विकासशील प्रदेश में दिव्यागजनों के पुनर्वास एवं समावेशी विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रदेश भर के दूर-दराज के क्षेत्रो से आने वाले दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व समाज में सामान्य जन के साथ मिल कर कार्य करने का दिव्यांगजनों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। संस्थान की निदेशक महोदया प्रियदर्शिनी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुये व्यक्त किया एवं विशवास जताया कि यहां पर शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त करके सभी प्रशिक्षणार्थी दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान करके प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।
सांसद रविशंकर प्रसाद द्वारा वर्चुवल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त किया गया कि सीआरसी पटना को मैं पूर्व से भली भांति जानता हूँ। सीआरसी पटना पुरे प्रदेश के दिव्यांगजनों हेतु सराहनीय कार्य कर रहा है। अभी मैं पटना से बाहर हूँ जैसे ही पटना आऊंगा सीआरसी पटना/छात्रावास का भ्रमण कर जो भी दिव्यांगजनों के हित में होगा उसे पूर्ण करने का जरूर प्रयास करूंगा। साथ ही मंत्री समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार श्रवण कुमार जी कार्यक्रम में उपस्थित होकर भारत सरकार द्वारा किये जा रहे दिव्यांगजनों हेतु इस प्रकार के कार्य को देखकर यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए दिव्यांग लोगो के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। और बिहार सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। 100 बच्चों हेतु उपलब्ध कराये गये छात्रावास हेतु भारत सरकार को धन्यावाद ज्ञापित किया। इस तरह के सराहनीय कार्य हेतु संस्थान को धन्यावाद देतु हुयें सराहना किया।