बिहार ब्रेकिंग डेस्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आख़िरी बजट पेश किया। सीतारमण ने इस बार बजट भाषण क़रीब एक घंटे तक पढ़ा। इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ाई गई है।सीतारमण ने कहा कि लगभग एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं, अब इसको बढ़ा कर तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य किया गया हैं। वो बोलीं- अगले 25 साल हमारे लिए कर्तव्य काल है।
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ”पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। लेकिन सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए”।
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बहुत सारी बदलाव को पेश किया गया है।
- आयुष्मान भारत का फायदा अब सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिलेगा
- जीएसटी से वन नेशन वन मार्केट वन टैक्स संभव हुआ
- चार करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला
- भारत ने मुश्किल वक्त में जी-20 की अध्यक्षता की
- अमृतकाल में हमारी सरकार ऐसी नीतियों को अपनाएगी, जिससे सभी का विकास हो. हम रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रास्ते पर चलेंगे
- पीएम स्वनिधि ने 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान की है, उनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है
- औसत वास्तविक आमदनी 50 फ़ीसदी बढ़ी
- एयरपोर्ट की संख्या 10 साल में डबल होकर 149 हो गई है
- सौर प्रणाली वाले एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त
- सरकार और मेडिकल कॉलेज बनाएगी, मौजूदा अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल होगा
- सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा
- सरकार ऐसी योजना लाएंगे, जिससे मध्यम आय वर्ग के लोग अपना घर खरीद सकेंगे और बना सकेंगे
- पीएम स्वनिधि ने 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को लोन सहायता प्रदान की है, उनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है
- रेलवे में हाई ट्रैफिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिससे स्पीड और सुरक्षा बढ़ेगी
- 40 हज़ार रेलवे की बोगियों को वंदे भारत कैटेगिरी का बनाया जाएगा
निर्मला सीतारमण ने छठी बार बजट पेश कि हैं। इससे पहले बजट को केंद्रीय कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी थी। वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का छठा बजट पेश किया। इससे पहले बजट को केंद्रीय कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी थी। यह अंतरिम बजट है। इसके बाद मई में लोकसभा चुनाव के बाद जो नई सरकार आएगी वह आम बजट पेश करेगी।भारत के वित्त मंत्रालय ने 10 साल के आर्थिक सर्वे में कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात फ़ीसदी रहेगी जबकि पूरी दुनिया दो प्रतिशत के आसपास अटकी हुई है।