
बिहार ब्रेकिंगः बिहार कांग्रेस के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं। मदन मोहन झा के साथ बिहार कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह और बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी भी हैं।
अपनी नई टीम से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
आज राहुल गांधी अपनी नई टीम से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में राहुल गांधी बिहार में आगामी एजेंडों पर बातचीत करेंगे. माना जा रहा है कि आज दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बातचीत होगी. उधर इस बात से इनकार नहीं किया जा रहा है कांग्रेस ने बिहार में सवर्ण कार्ड खेला है. इस बात पर भी चर्चा जोरों पर है. वहीं बिहार में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी अब अखिलेश सिंह के कंधों पर है.नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत में शुक्रवार को सदाकत आश्रम गुलजार नजर आया. अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष को सम्मानित करने के लिए पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और जिलों के कार्यकर्ता पहुंचे थे. लेकिन जिन्हें स्वागत समारोह में रहना था वो खुद कार्यक्रम से गायब नजर आए. कौकब कादरी, सदानंद सिंह, अवधेश सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्रा, चंदन बागची जैसे नेता कार्यक्रम से नदारद रहे.बिहार कांग्रेस अब न तो याचक की भूमिका में रहेगी और न ही टिकट के मसले पर सहयोगियों के सामने झुकेगी. ये दावा है बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष मदन मोहन झा का है। बहरहाल इस मुलाकात से क्या निकलकर आता है वो देखना भी दिलचस्प होगा लेकिन यह तय है कि चुनौतियां न तो कांग्रेस के लिए कम है और न हीं नये प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के लिए क्योंकि अभी से हीं यह खबर आने लगी है कि सबकुछ ठीक नहीं है.
