
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

शिक्षिका आभा कुमारी की आज ठंड ने जान ले ली। मौत की खबर से शिक्षकों में गम की लहर दौड़ गई। शिक्षिका जन्दाहा प्रखंड के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय स्वास्थ्य केंद्र महिसौर में पदस्थापित थी। 2007 से ही नव सृजित प्राथमिक विद्यालय स्वास्थ्य केंद्र महिसौर में शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही थी।
बताया जा रहा है कि शिक्षिका मंगलवार को विद्यालय में आई थी जहां इनकी तबीयत खराब होने लगी तो इन्हें घर भेज दिया गया। बीते देर रात को ही घर पर ही उन्हें मौत ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और इनका निधन हो गया। मृत शिक्षिका के परिवार में पति विजय कुमार,दो बेटा और एक बेटी है जिनका रो रो कर बुरा हाल है। उनके परिवार ने बताया कि इतनी ठंड के बावजूद विद्यालय समय से चली जाती थी। इसी दौरान उन्हे ठंड लग गई। और वो हम सब से दूर चली गई। वहीं विद्यालय की सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने इनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी। वहीं शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष उत्प्ल कांत, सचिव पंकज कुशवाहा, जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली, मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने भी शिक्षिका आभा कुमारी के निधन पर शोक व्यक्त की है।