
बिहार ब्रेकिंगः लंबे समय से यह कयास लगते रहे हैं कि एनडीए से उपेन्द्र कुशवाहा अलग हो जाएंगे और उनकी पार्टी रालोसपा एनडीए का हिस्सा नहीं होगी। कई मौकों पर तो खुद उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने बयानों से इन कयासों को मजबूती दी है। उन बयानों में खीर वाला बयान प्रमुख है। लेकिन अब यह तय माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से अलग हो रहे हैं तस्वीर अब बिल्कुल साफ नजर आ रही है। उपेक्षा का जो दर्द कुशवाहा के दिल में दफन था वो आज रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नागमणी ने जाहिर कर दिया। न्यूज चैनल ‘न्यूज 18 बिहार’ से बात करते हुए नागमणी ने कहा कि यह बीजेपी का दुर्भाग्य है कि जिस नीतीश कुमार के पास वोट नहीं उसे आसमान पर बिठा रखा है और रालोसपा के पास वोटबंैंक है तो उसे चिढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब बर्दाश्त की सीमा खत्म हो चुकी है हमें एनडीए छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिस नीतीश कुमार के पास डेढ़ प्रतिशत वोट है उनके लिए 15 से 17 सीटों की बात हो रही है और रालोसपा के पास 10प्रतिशत वोटबैंक है तो उसे 2 सीटें देने की बात हो रही है। पूरे कुशवाहा समाज को मजबूर किया जा रहा है। हम मजबूर हैं। बहरहाल रालोसपा के इस नये बयान के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ना तय है।
