बिहार ब्रेकिंग डेस्क
समस्तीपुर में अपराध का पर्याय और कई मामलों में वांछित अपराधी रमेश ठाकुर उर्फ शंकर ठाकुर को समस्तीपुर पुलिस ने चार अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, एक पिस्तौल, एक रायफल, चार जिंदा कारतूस, करीब साढ़े तीन किलो गांजा मोबाइल और मोटरसाइकिल के भी बरामद की है।
मामले में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की कुख्यात शंकर ठाकुर अपने सहयोगियों के साथ कल्याणपुर थाना क्षेत्र में है जिसके बाद एक टीम गठित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कुख्यात शंकर ठाकुर का अपराधिक इतिहास रहा है और वह समस्तीपुर समेत अन्य कई जिलों में कुल 22 मामलों में वांछित था।एसपी विनय तिवारी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सदस्य अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, मुकेश कुमार, थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार मुकेश कुमार, अशोक कुमार, सनी कुमार, छोटे लाल सिंह, राजकिशोर चकमहेसी थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी फैजल अंसारी बाजार समिति थाना अध्यक्ष खुशबुद्दीन अशोक कुमार, बांके बिहारी कुमार,संजय कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।