
बिहार ब्रेकिंगः बिहार में सुशासन को मुंह चिढ़ाते अपराधियों ने एक बार फिर अपराध की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। खबर गया से आ रही है जहां एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रेम कुमार शेरघाटी इलाके में मकान बनवा रहा था. वहां काम खत्म करने के बाद वो घर लौट रहा था जैसे ही वो नई बाजार इलाके में पहुंचा, बाइक सवार तीन अपराधियों ने प्रेम पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. गोली लगने से प्रेम कुमार जमीन पर गिर पड़ा और हर बार की तरह इस बार भी अपराधी वारदात को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो गए. बीच बाजार फायरिंग होने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल की छानबीन में जुट गई है
