
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के नवादा में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड ओपी स्थित सद्भावना चैक के पास की है। प्रिंसिपल की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है हांलाकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मृतक प्रिंसिपल नगर के गोपाल नगर मुहल्ला निवासी हरेंद्र प्रसाद उर्फ हनुमान जी का पुत्र सानुज कुमार है. मृत प्रिंसिपल अविवाहित था. स्कूल की डायरेक्टर सोनी शर्मा के साथ उसके अवैध संबंध होने की भी चर्चा हो रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर स्कूल पहुंची पुलिस ने डायरेक्टर सोनी शर्मा और उसके पति शशि शर्मा को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल के पास से मृत प्रिंसिपल के दो मोबाइल बरामद किये गये हैं.
