
बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा

एक भारी वाहन के खराब होने से बीती रात से ही NH 31 पर यातायात ठप पड़ा है। हालाँकि हाथीदह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने जेसीबी मशीन बुलाकर खराब पड़े वाहन को हटा दिया था। फिर भी ओवर टेकिंग के कारण यातायात सामान्य नही हो सका और दो किलोमीटर तय करने में आठ आठ घंटे लग रहे हैं। दूसरा कारण सड़क निर्माण में लगी कंपनी की मनमानी है। कंपनी को पहले सही तरीके से डायवर्सन का निर्माण करने के बाद ही मुख्य सड़क को खोदना था परंतु डायवर्सन का निर्माण कामचलाऊ तरीके से कर दिया गया जिससे होकर गुजरने से भारी वाहनों के धंसने का खतरा होने के कारण वाहने डर डर कर निकल रही हैं। वहीं प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।