बाढ़। बाढ़ थाने के महमदपुर गांव में सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर से की कींचड का छीटा पडने के बाद गुस्साए दबंगों ने घर में घुसकर चालक और उसके तीन परिजनों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया ।वहीं चालक के भाई का हाथ भी तोड़ दिया। इस हमले में 2 महिलाएं भी जख्मी हुई हैं। चालक का कहना है कि वह ट्रैक्टर लेकर जा रहा था ।इसी दौरान सड़क पर जमा पानी से छींटा उड़कर पड़ गया इसके बाद मामला बढ़ गया और दबंगों ने घर पर चढ़कर हमला कर दिया। पीड़ित थाने का चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं की है।