बिहार ब्रेकिंगः अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर देश की राजनीति को गर्माहट दे रहा है। राम मंदिर को मुद्दे को लेकर पहले भी देश की राजनीति उबलती रही है। अब जेडीयू ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। आसार हैं कि जेडीयू के इस बयान के बाद देश की राजनीति और गरमा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक जदयू के महासचिव पवन वर्मा ने अयोध्या मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मंदिर निर्माण कराकर इससे उपजे तमाम विवादों पर रोक लगाना अनिवार्य है। अयोध्या में मंदिर अब बन जाना चाहिए।जदयू नेता ने कहा कि भगवान राम सबसे सम्मानित और प्राचीन धर्म के पूजनीय देवताओं में से आते हैं और पूरी दुनिया उन्हें पूजनीय मानती है तो उनके मंदिर निर्माण को लेकर इतना विवाद क्यों है? उनके लिए मंदिर क्यों नहीं बन रहा? मैं आज देश को बताना चाहता हूं कि भगवान राम के बताए आदर्शों और उनके विचारों के महत्व को समझें। पवन वर्मा ने कहा कि मैं किसी के बारे में नहीं कह रहा कि कौन लोग मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं या कौन इसे बनाने का समर्थन कर रहे हैं। ये उनकी अपनी चाहत है, अपनी सोच है। ये किसी के लिए राष्ट्रीय स्तर की सोच है तो किसी के लिए करोड़ों हिंदुओं से जुड़ा मामला है।