बिहार ब्रेकिंगः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में काफी फजीहत के बाद बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री रही मंजू वर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा थी। मंजू वर्मा को लेकर सरकार की भी खूब किरकिरी हुई थी। अब मंजू वर्मा की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके पति के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है। साथ हीं मंजू वर्मा को भी जांच के दायरे में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री के घर से बरामद कारतूस मामले में अब बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है. जबकि, पूर्व मंत्री जांच की जद में रखी गयी हैं. गिरफ्तारी के आदेश जारी होते ही आरोपित चंद्रशेखर वर्मा भूमिगत हो चुके हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि सीबीआई ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एवं उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर थाना में आग्नेयास्त्र रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जब्त किये गये सभी कारतूस को जांच के लिए 18 अगस्त को एफएसएल पटना भेजा गया था. जांच रिपोर्ट 19 अगस्त को मिली. जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि मंजू वर्मा के घर से जितने भी कारतूस बरामद किये गये थे, वह सभी अवैध हैं. एफएसएल जांच रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.