बिहार ब्रेकिंगः अपने चिर-परिचित अंदाज में राजनीतिक विरोधियों पर आक्रामक हमले करने वाले राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव भलें हीं इन दिनों बेहद बीमार हों और चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हों लेकिन हमले का मौका वो आज भीनहीं छोड़ते। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस बार किसी राजनीतिक पार्टी या नेता पर हमला नहीं बोला है बल्कि इस बार उनके निशाने पर आ गयी हैं एक निजी समाचार चैनल की न्यूज एंकर। लालू का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मैं भाजपा प्रवक्ता अंजना ओम मोदी उर्फ अंजना ओम कश्यप को खुली चुनौती देता हूं। रोजगार, शिक्षा, हत्या, बलात्कार, पेट्रोल डीजल के दाम, गिरता रूपया, एनपीएएस पर 2-4 हल्ला बोल कर दिखायें। अंजना ओम कश्यप 7 दिन का समय देता हूं दिखाकर दिखाओ वर्ना देश तो जानता है कि तुम बीजेपी के प्रवक्ता हो।
लालू की बिगड़ी तबियत
लालू यादव का शुगर लेबल लगातार बढ़ रहा है और इस वजह से उन्हें बार-बार चक्कर आ रहा है। रिम्स के पेइंग वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद की सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को उन्होंने डॉक्टरों से चक्कर आने की शिकायत की। रूटीन चेकअप में उनका शुगर बढ़ा हुआ पाया गया। रिम्स के मुताबिक लालू प्रसाद का शुगर बढ़ कर 262 पहुंच गया है। जबकि उनके ब्लड में इनफेक्शन अब पहले से कम है। लालू प्रसाद का टोटल ब्लड काउंट पहले 12660 जो गुरुवार को घटकर 9500 पहुंच गया है। आरजेडी सुप्रीमो का इलाज कर रहे रिम्स के डॉक्टर उमेश प्रसाद के मुताबिक लालू प्रसाद को लगातार दवाएं दी जा रही हैं और उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की टीम ने नजर बनाकर रखा हुआ है।