
बिहार बेकिंग डेस्क

पटना में नोटिस के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आंदोलन जारी हैं। आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने पुनपुन में सड़क पर उतरकर घंटों विरोध-प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी चुनाव में हम सभी लोग वोट से उन्हें वंचित करेंगे। प्रशासन द्वारा नोटिस देने के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सड़क पर प्रदर्शन जारी है। जिला प्रशासन द्वारा उन तमाम आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं के सेंटर पर नोटिस चिपकाए जा रहे हैं कि जल्द ही केंद्र को खोले नहीं तो कार्रवाई होगी। दरअसल पिछले 1 महीने से विभिन्न मांगी को लेकर सेविका और सहायिका आंदोलन कर रही हैं।