बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा
हाथीदह थाना के महेन्द्रपुर निवासी आधा दर्जन श्रद्धालु ऑटो से सुल्तानगंज के लिए निकले थे इसी बीच ऑटो पलट गई जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए ,श्रद्धालुओं में दो की हालत नाजुक है, जिसमे अशोक कुमार सिंह और राजा कुमार शामिल हैं जबकी अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
सभी घायलों को मराँची के एक निजी नर्सिंग होम में ईलाज कराया जा रहा है। सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से परंपरानुसार जल उठाकर देववघर बाबा वैद्यनाथ महादेव को पैदल जाकर जलाभिषेक करने निकले थे परंतु रास्ते मे ही ऑटो पलट गई और सभी को अस्पताल लाया गया।