
बिहार बेकिंग डेस्क

भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड बीआरबीसीएल,(एनटीपीसी लिमिटेड एवं रेल मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम) नवीनगर, औरंगाबाद में सोमवार (30.10.2023) को शपथ ग्रहण समारोह के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बीआरबीसीएल परिसर स्थित एच टाइप भवन में किया गया। एस जे डेविड, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा जिसके दौरान बीआरबीसीएल कर्मचारियों, उनके परिवारों और छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।