
बिहार बेकिंग डेस्क

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो और केंद्रीय संचार ब्यूरो कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के अनुपालन की प्रतिज्ञा दिलाई गई। पीआईबी-सीबीसी के अपर महानिदेशक एस के मालवीय के द्वारा सोमवार (30-10-2023) को अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति तथा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के अनुपालन की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
मौके पर उपनिदेशक संजय कुमार और कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा सहित सभी सहयोगी मौजूद रहे। जैसा इस वर्ष पूरे देश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 30 अक्टूबर, 2023 से 05 नवम्बर, 2023 तक किया जा रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें-राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ है