बिहार ब्रेकिंगः खबर बड़ी है और खबर बिहार के पूर्णिया से हैं। सत्ताधारी दल जदयू के एक नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। मामला पूर्णिया के बाल सुधार गृह में डबल मर्डर का है। मामले को लेकर कार्रवाई तेज हो गयी है यही नहीं बाल सुधार गृह के अधीक्षक पर भी गाज गिरगे उनका निलंबन तय माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में गुरुवार को पुलिस ने एक फरार बाल बंदी के पिता सह जदयू नेता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बाल सुधार गृह की सुरक्षा में तैनात सभी छह होमगार्ड जवानों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बाल सुधार गृह के अधीक्षक को निलंबित करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को भेज दिया।विदित हो कि बीती शाम पूर्णिया बाल सुधार गृह में पांच बाल बंदियों ने हाउस फादर व एक बाल बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर, फायरिंग करते हुए भाग गए। फरार बाल बंदियों में एक के पिता जदयू नेता बताए जा रहे हैं। पुलिस उनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम ने गुरुवार को बाल सुधार गृह जाकर जांच की। इस दौरान कई खामियां पाई गईं। बाल सुधार गृह के संचालन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर अधीक्षक शशि भूषण को पूरी तरह से दोषी माना गया। इस कारण उसे निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।