
बिहार बेकिंग डेस्क

महात्मा गांधी जी की जयंती के एक दिन पूर्व रविवार (01 अक्टूबर 2023) को स्वच्छता को एक जन आंदोलन के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सुबह 10 बजे से एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो(सीबीसी) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस महाअभियान के तहत आशियाना-दीघा रोड स्थित कर्पूरी ठाकुर, केन्द्रीय परिसर से एलएनजेपी आवासीय परिसर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पीआईबी एवं सीबीसी के अपर महानिदेशक एस के मालवीय के नेतृत्व में कार्यालय परिसर के साथ-साथ मुख्य सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक रूप से स्वच्छता अभीयन का आयोजन किया गया। इस दौरान उपनिदेशक संजय कुमार सहित विभाग के सभी अधिकारी एवं सहयोगियों ने इस अभियान में शामिल हो कर सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग डस्टबिन में एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने कहा कि महात्मा गांधी का कथन है। स्वच्छता राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है। उनके इस कथन को मूर्त रूप देने के लिए स्वच्छता श्रमदान का आयोजन हम सभी कर रहे हैं। मौक़े पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत दल प्रस्तुति द्वारा कर्पूरी ठाकुर केन्द्रीय परिसर के मुख्य द्वार पर स्वच्छता जागरूकता के तहत ‘बापू का सपना’ नामक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस अवसर उपनिदेशक संजय कुमार, सहायक निदेशक एन एन झा, कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार, सूचना अधिकारी इफतेखार आलम, क्षेत्रीय प्रचार सहायक नवल किशोर झा, सर्वजित सिंह, अमरेन्द्र मोहन सहित सभी अधिकारी एवं सहयोगी उपस्थित थे ।