स्वच्छता अभियान को अपनाकर पटना शहर को स्वच्छ बनाने में आम नागरिक भी अपना अमूल्य योगदान दे: मेयर सीता साहू पटना
बिहार बेकिंग डेस्क
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर घाट पटना सिटी, पटना में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौक पर मेयर सीता साहू पटना ने कहा कि स्वच्छता अभियान को अपना कर पटना शहर को स्वच्छ बनाने में आम नागरिक भी अपना अमूल्य योगदान दे सकते है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो, भारत सरकार पटना द्वारा आयोजित शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीता साहू ने उपस्थित छात्राओं से आह्वान किया कि आई हम सब मिलकर स्वच्छता के प्रति सजग हों और अपने नागरिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए पटना शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि आपने आसपास और गली मोहल्ले में नगर निगम द्वारा रखे गए कूड़ा पॉइंट पर ही घर के कूड़े का निष्पादन करें। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि हमें प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि यह कई बीमारियों की जड़ है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हम सभी को सप्ताह में सिर्फ दो घंटे साफ-सफाई करने के लिए देना चाहिए, जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ वातावरण दिखाई दे। इस दौरान उपस्थित छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
मौके पर संगीता कुमारी प्रभारी प्राचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया जा रहा यह अभियान लोगों में जागरूकता लाने के लिये किया जा रहा है। आगामी एक तारीख़ को दिन में 10 बजे एक घंटा पुरे भारत में श्रमदान करना निर्धारित किया गया है। आप जहाँ भी हो एक घंटा श्रमदान करके इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ जुड़ सकते है। बाद में सभी उपस्थित छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर एवं आस पास के सार्वजनिक स्थल पर एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई की गई, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा हो सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल प्रस्तुति पटना के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के उपर गीत एवं संगीत भी प्रस्तुत किए।