
बिहार बेकिंग डेस्क

बिहार में बदमाशों का खौफ बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। गया में दिनदहाड़े बदमाशों ने चिराग पासवान की पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता अनवर खान की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार की है जब वह सैलून में सेविंग करवा रहे थे, उसी समय बदमाशों ने लगातार फायरिंग करने लगे जिसमें अनवर खान की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली गई। घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। पुलिस हमलावर का पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। बता दें कि अनवर खान गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। इधर, घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे- 82 को जाम कर दिया। गुस्साए परिजन हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे।