
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना में सीएम नीतीश ने सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएम नीतीश के द्वारा कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने के बाद चर्चा है कि सीएम नीतीश कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। हालांकि सीएम नीतीश ने हर सप्ताह के मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करने का फैसला लिया है लेकिन बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को उपलब्ध नहीं रहेंगे इसलिए कैबिनेट की बैठक सोमवार को बुलाई गई है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक में कोई बड़ा फैसला लेंगे।
कैबिनेट की बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सीएम नीतीश बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने संबंधी कुछ फैसला लेंगे। विदित हो कि पिछले सप्ताह की कैबिनेट बैठक में शिक्षक सेवक और तालीमी मरकज का मानदेय 11000 रुपए से बढ़ा कर 22000 रुपए करने की स्वीकृति दी गई थी इसके अलावा ही विकास मित्रों के मानदेय में भी वृद्धि को मंजूरी दी गई थी।