बिहार डेस्क
भागलपुर किउल रेलखंड पर सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (सीआरआरआई) तैयार करने के कारण रेल परिचालन बाधित होगा। मालदा रेलवे मंडल ने सूचना दिया है कि मालदा रेलवे मंडल का पहला सीआरआरआई सिस्टम जमालपुर में तैयार किया जा रहा है जिसको लेकर आगामी 20 से 29 सितंबर तक भागलपुर किउल रेल खण्ड पर रेल गाड़ी का परिचालन बाधित होगा। हालांकि निर्माण कार्य के कारण अभी ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं होगा लेकिन करीब 16 एक्सप्रेस और 14 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं करीब चालीस ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों की दूरी कम कर दी गई है।
रद्द रहने वाली ट्रेन:
भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ, मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, हावड़ा गया एक्सप्रेस।
कम दूरी तक चलने वाली ट्रेन:
अमरनाथ एक्सप्रेस गोरखपुर तक आकर लौटेगी, राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस दशरथपुर तक, साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस धरहड़ा तक, हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस भागलपुर तक, जमालपुर-मालदा इंटरसिटी सुल्तानगंज तक चलेगी।
रूट परिवर्तीत ट्रेन:
भागलपुर सूरत एक्सप्रेस बांका, जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस धनबाद, प्रधानखुन्ट जंक्शन, आसनसोल, दुर्गापुर, सैंथिया, रामपुरहाट, बरहड़वा के रास्ते, भागलपुर नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस मुंगेर, बरौनी के रास्ते, भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस बांका, जसीडीह के रास्ते, यशवंतपुर भागलपुर अंग एक्सप्रेस हावड़ा, बरहड़वा, रामपुर, साहिबगंज के रास्ते, भागलपुर आनंदविहार विक्रमशिला सुपरफास्ट साहिबगंज, बरहड़वा, रामपुरहाट, सैंथिया, दुर्गापुर, आसनसोल, झाझा, किउल के रास्ते, भागलपुर मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितंबर तक रद्द रहने के बाद 24 सितंबर से मुंगेर के रास्ते हरेक स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी।