बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा-मोकामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार देश में चल रहे स्वच्छता एवं पोषण माह के तहत मोकामा प्रखंड में जीविका कर्मियों के द्वारा दरियापुर पंचायत में नागरिकों को जागरुक करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गई जिसमें दर्जनों जीविका कर्मियों ने भाग लिया साथ ही संचालक जो मोकामा प्रखंड को देखते हैं जीविका की तरफ से और जिन्हें इसकी जिम्मेदारी दी गई है। रणजीत कुमार शामिल रहे यह रैली पूरे पंचायत में घुमाई गई और लोगों को स्वच्छता एवं पोषण के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई, बच्चों को क्या खाने के लिए दिया जाए कि उनके शरीर में जरूरी विटामिंस की आपूर्ति हो और हम अपने घरों तथा आस-पास के मुहल्लों को किस तरह से साफ रखें इस बारे में जानकारी जीविका कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को दी गई