बिहार ब्रेकिंगः आज मुख्यमंत्री आवास स्थित नेक संवाद में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव मनीष वर्मा, मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव सह सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक अनुपम कुमार ने अतीश चंद्रा को विदाई दी. अतीश चंद्रा ने अपने कार्यकाल की चर्चा की और सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री के जन संपर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने भी अपने अनुभव साझा किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.