
बिहार ब्रेकिंगः रालोसपा (अरूण गुट) के अध्यक्ष सह जहानाबाद से सांसद अरूण कुमार एनडीए के साथ नहीं रहेंगे उन्होंने आज स्पष्ट कर दिया। बेहद तल्ख अंदाज में उन्होंने बीजेपी और नीतीश कुमार दोनों पर निशाना साधा। अरूण कुमार के निशाने पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी रहे। एक न्यूज बेवसाइट से बात करते हुए अरूण कुमार ने कहा कि मैं नीतीश कुमार के खिलाफ एनडीए में गया था अगर मौजूदा वक्त में एनडीए नीतीश कुमार को अपना आदर्श मानती है तो मैं एनडीए के साथ नहीं हूं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने मिलकर बिहार को वैचारिक कंगाली की स्थिति में ला खड़ा किया है। बिहार को लूटा गया है। सृजन घेटाला चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला है ऐसी परिस्थिति में मैं इन कुकर्मों का सहभागी नहीं बन सकता। अगर नीतीश कुमार और सुशील मोदी एनडीए से बाहर होंगे तभी मैं कुछ सोंच सकता हूं। मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले का जिक्र करते हुए उन्हांेने कहा कि इस घटना से बिहार शर्मसार हुआ। मैं हमेशा से बिहार में शिक्षा की अराजक स्थिति पर बोलता रहा हूं। पिछली सरकारों की तुलना में मौजूदा सरकार ने ज्यादा लूटा है। किसानों के साथ लूटपाट हुई है।
बहरहाल अरूण कुमार के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आने की संभावना है साथ हीं यह भी देखना दिलचस्प होगा कि वे किस राजनीतिक खेमे का रूख करते हैं?सवाल यह भी है कि अब लगभग यह तय माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से अलग हो रहे हैं तो क्या अरूण कुमार भी उसी राजनीतिक खेमे का रूख करने वाले हैं जिसका रूख उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे या फिर अरूण कुमार अलग राह चलेंगे? यह देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला हैं।
