
बिहार ब्रेकिंगः राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज फिर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला। राजद की अहम बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने एससी-एसटी को लेकर एससी-एसटी भाईयों के साथ विश्वासघात किया है। जब कोर्ट में यह मामला चल रहा था तो अर्टानी जनरल को मजबूती के साथ पक्ष रखना था लेकिन पीएम मोदी के इशारे पर अटार्नी जनरल ने ठीक तरीके से अपना पक्ष नहीं रखा।। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी कानून को लेकर राजद ने अध्यादेश लाने की मांग की थी साथ हीं हमारी मांग थी की अध्यादेश से जो कानून बने उसे शेड्यूल 9 में रखा जाए। मोदी सरकार कानून तो लायी लेकिन उसे शेडयूल 9 में नहीं रखा। जबकि तमिलनाड्डू में जो आरक्षण कानून है वो शेड्यूल 9 के दायरे में है। बड़ा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता में जातिवादी लोग बैठे हुए हैं। तेजस्वी ने बीजेपी आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण विरोधी लोग नागपुरिया कानून थोपने का प्रयास कर रहे हैं। संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश हो रही है। देश की जनता और विपक्ष सरकार की इस चालाकी को समझ रही लेकिन इसकी चालाकी में नहीं फंसेगे चुनाव में करारा जवाब देंगे। तेजस्वी ने कहा कि जिस कानून के खिलाफ राजद ने लड़ाई लड़ी उसी कानून को थोपने की कोशिश हो रही है।
राजद की हुई अहम बैठक
तेजस्वी यादव ने पार्टी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज पार्टी की अहम बैठक हुई जिसमें पार्टी के सांगठनिक विस्तार की रणनीति पर चर्चा हुई साथ हीं बीजेपी जो विश्वासघात एससी-एसटी भाईयों के साथ
कर रही है उसके खिलाफ रणनीति पर भी चर्चा हुई। राजद की इस बैठक में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह, मंगनीलाल मंडल, आलेक मेहता सहित पार्टी के तमाम नेता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
