कुमार विश्वास इन दिनों मध्य प्रदेश में रामकथा कर रहे हैं. लेकिन रामकथा के दौरान उन्होंने कुछ बयान दे दिया जिससे वे विवादों में आ गये हैं. अब उज्जैन में चल रही कुमार विश्वास की इस रामकथा को लेकर बीजेपी ने उनपर हमला बोला है और कहा है कि कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो.
दरअसल कथा के दौरान विश्वास ने एक प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है. एक वामपंथी हैं जो कुपढ़ हैं उन्होंने पढ़ा सब है लेकीन गलत पढ़ा है. इसके अलावा एक ये वाले हैं जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है,ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में लेकिन देखे नही हैं किसी ने. उनके इस बयान के बाद भाजपा (BJP) उनपर निशाना साध रही है.
राम कथा के दौरान कुमार विश्वास ने कहा एक बच्चा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा है और हमारे साथ काम करता है. उसने मुझसे कहा कि बजट आ रहा है कैसा आना चाहिए. तो मैनें कहा तुमने राम राज्य की सरकार बनाई है तो राम राज्य का बजट आना चाहिए. इस पर उसने कहा कि राम राज्य में कहां बजट आते थे तो मैंने कहा कि समस्या तुम्हारी यही है.
एक वामपंथी हैं जो कुपढ़ हैं और एक तुम अनपढ़ हो. इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है एक वामपंथी हैं जो कुपढ़ हैं उन्होंने पढ़ा सब है लेकिन गलत पढ़ा है और एक ये वाले हैं जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में. लेकिन देखे नही हैं किसी ने भी.
उनकी इस टिप्पणी के बाद इस पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है। पार्टी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा. उज्जैन में कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाणपत्र मत बाटो श्रीमान. कथा के लिए बुलाया गया वह छोड़ बाकी सब करेंगे। अधूरे पढ़े लिखे लोग आपसे तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुणा ज्यादा अच्छे हैं.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में विक्रमोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने जब यह बयान दिया तो इस कार्यक्रम में सूबे के कई मंत्री और सांसद मौजूद थे और हजारों की संख्या में श्रोता कथा का श्रवण करने के लिए मौजूद थे.