सियासत की आपाधापी में अक्सर नेताओं की जुबान फिसल जाती है। फिसली जुबान से जो शब्द फूटते हैं उससे विवाद बढ़ता है और फजीहत हो जाती है। राजनीतिक विरोधियों को हमले का मौका भी मिल जाता है। बिहार सरकार के परिवहन मंत्री कुछ ऐसा बोल गये हैं जिसकी वजह से विवाद भी बढ़ सकता है और उनकी मुश्किलें भी। वे विरोधियों के निशाने पर आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार के गोपालगंज पहुंचे राज्य के परिवहन मंत्री ने अपराध को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि राजनीतिक बवाल मच गया.गोपालगंज बतौर सीएम प्रतिनिधि पार्टी के दिवंगत नेता उपेन्द्र सिंह कुशवाहा की शोकसभा में भाग लेने के लिए पहुंचे बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने ये कह दिया कि हत्याएं होती रहती हैं.दरअसल पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि हत्या की ऐसी घटनायें तो होती रहती हैं. लेकिन इसके बाद मंत्री ने कहना कि हत्या हो जाने का मतलब ये नहीं है कि बिहार में कानून का राज नहीं है.उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाने के लिए हमलोग काम करेंगे. जो भी अपराधी है वह बचेगा नहीं. मंत्री ने दावा किया की मीरगंज के माधो मटिहानी की मुखिया नीलम देवी के पति उपेन्द्र सिंह कुशवाहा की हत्या राजनितिक प्रतिद्वंदिता की वजह से हुई है.मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के बच्चों की पढाई और परवरिश के मुद्दे पर सरकार बैठक करके विचार कर रही है. उनके भविष्य को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला सीएम नीतीश के प्रतिनिधि के रूप में मीरगंज आये हुए थे.
Related Stories
November 23, 2024