
बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा
मंगलवार की रात सालिमपुर थाना क्षेत्र के रूपस महाजी दियारा के महादलित टोला में आग से तबाही के बाद सुबह का नजारा कुछ इस प्रकार देखने को मिला। चारों तरफ वीरानियां पसरी हुई है जले हुए मवेशी, घर के सारे सामान, कपड़ा, अनाज, बर्तन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। लोगों के खाने के लाले पड़े हुए हैं।

पूरा इलाका वीरान सा दिखने लगा है। अगलगी की घटना मंगलवार की रात्रि 7:00 से 8:00 बजे के आसपास की है लेकिन सुबह के 10:00 बजे तक सरकार का कोई भी अधिकारी आग बुझाना तो क्या तबाही का जायजा लेने तक नहीं पहुंचे, न ही अगलगी में नुकसान हुए सामान और घरों का वास्तविक डाटा भी जारी किया गया है। लोग खुले आसमान के तले पड़े हुए हैं। हर तरफ रोते-बिलखते का नजारा देखकर लोगों का हृदय दहल उठता है। फटा गैस सिलेंडर, साइकिल और हर तरफ राख बताता है कितनी भयावह आग होगी जिसमें लोग किसी तरह से जान बचाकर भागने में सफल रहे। हालांकि मां बेटा के जख्मी होने की बात सामने आ रही है जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है। प्रशासन अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं कर रही है ।