
बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा-बाढ़

बाढ़ सलीमपुर थाना क्षेत्र के रुपस महाजी दियारा में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से लगी आग, दर्जनों घर जलकर राख कई लोग आंशिक रूप से झुलसे।
सालिमपुर थाना क्षेत्र के रुपस महाजी दियारा में बीते शाम खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते रुपस महाजी के पासवान टोली में भीषण आग लगी का रूप ले लिया और कई दर्जन झोपड़िया जलकर राख हो गई। बचाव के लिए पुलिस प्रशासन का कोई भी दल पहुंच नहीं पाया, कारण था दियारा क्षेत्र का होना और बरसात की वजह से गंगा नदी का उफान पर रहना। इस अगलगी घटना से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई, वही कई जानवर और लोगों के भी झुलसने की खबर है।