बिहार ब्रेकिंग
बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय की पुलिस ने कपड़ा व्यवसाई सुनील कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए कुख्यात अपराधी वंठा सहित चार को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल एवं एक बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार सभी अपराधियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 31 अक्टूबर को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई सुनील कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को जाम कर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन भी किया था। लेकिन पुलिस ने घटना के बाद मोबाइल सर्विलांस एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू की और घटना के भेद परत दर परत खुलते चले गए।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तेल लेने को विवाद को लेकर मृतक मुन्ना यादव के पिता से अपराधियों ने बहस की थी और उसके बाद मुन्ना यादव के पिता ने सभी आरोपियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करवाया था और इसी से आक्रोशित होकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में अन्य साजिशकर्ता अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान बेगूसराय जिले के रहने वाले वंठा, प्रभात कुमार एवं जय मंगल कुमार के रूप में कि गई हैं वही एक अपराधी दुर्गेश कुमार जो समस्तीपुर के उजियारपुर का रहने वाला है उसकी भी संलिप्तता इस घटना में सामने आई है। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।