बिहार ब्रेकिंग
आगामी कुछ दिनो बाद बिहार में आस्था का महापर्व छठ पर्व है और इसकी तैयारियों में प्रशासन जोर शोर से लग गई है। इस कड़ी में नेता और मंत्री भी बिहार के विभिन्न इलाकों में घूम कर छठ घाटों का मुआयना कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज नालंदा पहुंचे जहां वे बियावानी कोसुक समेत कई छठघाट का निरीक्षण किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशांत किशोर के द्वारा नीतीश कुमार के पलटी मारने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं। पहले खुद के बारे में तय कर लेना चाहिए कि वह क्या करना चाहते हैं। प्रशांत किशोर को जो हायर करेगा उसके पक्ष में ही प्रचार प्रसार करने का काम करेंगे। कभी बंगाल में ममता बनर्जी के प्रचार में चले जाते हैं, कभी कांग्रेस के प्रचार प्रसार को लेकर उत्तर प्रदेश चले गए थे। प्रशांत किशोर कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं जो किसी के बारे में भविष्यवाणी करेंगे। नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होने का जो कदम उठाया है। उस समय से देश में एक नई राजनीतिक स्थिति पैदा हुई है। पूरे देश में इस राजनीतिक परिस्थिति का स्वागत हो रहा है। आने वाले 2024 के चुनाव में इसका फलाफल जरूर निकलेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि इसके पूर्व में जो भी चुनाव हुए हैं वह आरक्षण नियम के पालन करते हुए ही चुनाव हुआ था। खासकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जो नेता हैं उनके दिमाग में हमेशा आरक्षण विरोधी बात ही पनपता है। तभी तो आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट में जाकर मुकदमा दायर करते हैं और अति पिछड़ों के आरक्षण रोकने की दिशा में पहल करना चाहते हैं हाई कोर्ट का जो आदेश है उसका पालन किया जाएगा। छठघाट के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार के साथ स्थानीय मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता भी मौजूद रहे।